Gujarat Elections: BJP leader Reshma Patel's obscene photos goes viral | वनइंडिया हिंदी

2017-11-07 14

Former PAAS member and a prominent leader of Patel reservation movement in Gujarat, Reshma Patel, recently joined the BJP ahead of the Gujarat elections. However, soon after the news of her joining the BJP came into light, social media witnessed an array of objectionable pictures leaked online of Reshma.The images and videos were uploaded by various fake accounts on facebook and the same have been going viral ever since. Reshma Patel immediately registered an FIR and the case has now been handed over to the Gujarat HC and the cyber cell crime branch.

गुजरात चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां हर दांव-पेंच आजमाने को तैयार हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की नेत्री रेशमा पटेल की अश्‍लील तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। उसका नाम सनी पटेल बताया जा रहा है जिसपर खुद रेशमा ने आरोप लगाया है। रेशमा का कहना है कि यह उनको बदनाम करने की साजिश है और साजिशकर्ता ने सोशल मीडिया पर अभियान चला रखा है। रेशमा ने युवक के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि अगर मामले में सच्चाई सामने आती है तो साइबर क्राइम ब्रांच एफआईआर दर्ज करे। पूरी जानकरी के लिए देखें ये वीडियो |

Free Traffic Exchange